खबर का हुआ जोरदार असर, सालो से दलदल से भरी सड़क से तौरा गांव के ग्रामीणों को मिला निजात

खबर का हुआ जोरदार असर, सालो से दलदल से भरी सड़क से तौरा गांव के ग्रामीणों को मिला निजात

- खबर का हुआ जोरदार असर,सालों से दलदल से भरी सड़क से तौरा गाँव के ग्रामीणों को मिली निजात 

- प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मीडिया में खबर चलने के बाद ब्लॉक के अधिकारियों ने दलदल भरी सड़क में शुरू करवाया काम 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

प्रेमनगर । फतेहपुर जिले के खागा तहसील अन्तर्गत ऐरायाँ विकास खंड के तौरा गाँव में लगभग दो सालों से कीचड़ और दलदल,पानी से निकलना मुश्किल था। तो वहीं रविवार को तौरा गाँव के दर्जनो ग्रामीणों ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान अपनी पीड़ा बयां करते हुए अधिकारियो एंव कर्मचारियों तक अवाज पहुंचाने की गुहार लगाई थी, कि इस दलदल भरे रास्ते से निकलने में गिर कर कई बुजुर्गो को चोटिल तक होना पड़ा था परन्तु ग्राम प्रधान व सचिव एंव संबंधित कर्मचारियों के जूँ तक नहीं रेंगी थी।तो पुरे मामले की गंभीरता से पड़ताल करते हुए, मीडिया कर्मियों ने सभी के बयानों के आधार पर खबर को संकलित करने के बाद विभिन्न हिंदी दैनिक अखबारों एंव अलग अलग इलेक्ट्रालिक मीडिया के संस्थानो में अधिकारियों के बयांन के बाद खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने, चलने के बाद बुधवार को संबंधित अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्य प्रारम्भ करवा दिया।तो वहीं ग्रामीणों ने सभी मीडिया को धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि मीडिया अपना सही कार्य सही ढंग से करें तो किसी अधिकारी कर्मचारियों के पास कोई जवाब नहीं बचेगा उसे समस्या का समाधान कराना पड़ेगा।