क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ समाजसेवी हिमांशु राजा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ समाजसेवी हिमांशु राजा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद की तहसील महरोनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगसपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं जिला पंचायत सैदपुर वार्ड संख्या 15 के प्रत्याशी हिमांशु राजा लोधी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह मुख्य अतिथि हिमांशु राजा लोधी ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इसके पश्चात उन्होंने पिच पर बैटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, "खेल हमें एकता और अनुशासन सिखाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा है और इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी योग्यता दिखाने का बेहतर अवसर मिलता है।" क्षेत्रीय विकास का संकल्प हिंमांशु राजा ने विश्वास दिलाया कि वे युवाओं और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना और पूरी ईमानदारी के साथ खेलने का आह्वान किया। आयोजन में उमड़ी भीड़ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और उनके द्वारा खेल के प्रति दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और युवा साथी उपस्थित रहे।