कोहरे में हादसों पर लगाम लगाने को पुलिस ने चिपकाए रिफ्लेक्टर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सर्दी के बढ़ते सितम और घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ललितपुर पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बीघाखेत टोल प्लाजा पर विशेष अभियान चलाकर व्यावसायिक वाहनों पर 'रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप' लगाए। यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप चिपकाए, ताकि कोहरे में पीछे से आने वाले वाहनों को ये गाड़ियाँ स्पष्ट दिखाई दे सकें। इस दौरान चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, लेन अनुशासन और लाइट के सही प्रयोग की जानकारी भी दी गई। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया नववर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एलाइट चौराहे पर 'ड्रिंक एंड ड्राइव' चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले 5 चालकों के खिलाफ एम.वी. एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।