एसपी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान तेज महिलाओं को किया जागरूक

एसपी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान तेज महिलाओं को किया जागरूक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मिशन शक्ति फेज-5.0' के अंतर्गत सोमवार को जनपद में नारी सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में पुलिस टीमों ने स्कूल, कॉलेज, बाजार और बस अड्डों पर जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति केंद्रों के पुलिसकर्मियों ने बालिकाओं को यौन उत्पीड़न से बचाव, साइबर अपराध और कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस ने विशेष रूप से यह समझाया कि साइबर अपराधी किस तरह डर और लालच देकर ठगी करते हैं। महिलाओं को हिदायत दी गई कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी या संदिग्ध लिंक साझा न करें। हेल्पलाइन नंबरों का करें प्रयोग टीम ने महिलाओं को आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। ग्रामीणों और छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वे किसी भी अप्रिय घटना या छेड़छाड़ की स्थिति में डरे नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाली महिला की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इन नंबरों पर लें सहायता: 112: आपातकालीन सेवा 1090: विमेन पावर लाइन 1930: साइबर हेल्प लाइन 1076: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ललितपुर पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया कि नारी सुरक्षा केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पुलिस का मुख्य संकल्प है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्राएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।