उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की लखनऊ में व्यापार की जनसभा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष का दौरा

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की आगामी नवंबर माह में प्रदेश की राजधानी में होने वाली व्यापारियों एवं वैश्यों की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी से संगठन के पदाधिकारी ने कमर कस लिया है l मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी विनय चौरसिया ने चित्रकूट जनपद में चित्रकूट के संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के साथ इस संबंध में एक बैठक करते हुए प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए जिले के व्यापारियों के साथ चर्चा किया l उक्त नेता रूप में बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं महानिदेशक मंत्री स्वतंत्र प्रभार के निर्देश पर उक्त बैठक का आयोजन किया गया है l इस बैठक में जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के साथ ही अमित अग्रवाल , नगर अध्यक्ष गोविंद नारायण श्रीवास्तव , केशव प्रसाद प्रजापति , रमेश विश्वकर्मा, शिव गणेश पटेल, सुरेश द्विवेदी, वसंत पटेरिया सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे l