इस बार 1700 विद्यालयों में होंगी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं

इस बार 1700 विद्यालयों में होंगी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आओ करके सीखें चित्रकूट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद चित्रकूट के बेसिक शिक्षा के प्राइमरी और जूनियर के लगभग 1300 विद्यालयों और प्राइवेट, पब्लिक स्कूल, एडेड इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज के लगभग 400 विद्यालयों में प्रतियोगिताएं होने जा रही हैं। इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के संयोजक हीरालाल सोनी और शंकर प्रसाद यादव बनाए गए हैं। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई थी। बेसिक के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2025 तथा प्राइवेट पब्लिक स्कूलों एडेड इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज मान्यता प्राप्त विद्यालय आदि में यह परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को आयोजित कराई गई है। बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार की प्रतियोगिता में चार संवर्ग प्राइमरी जूनियर सीनियर और सुपर सीनियर बनाए गए हैं और 5 प्रतियोगिताएं सामान्य ज्ञान चित्रकला मेहंदी योगा और नृत्य (एकल) रखे गए हैं। श्री सिंह ने सभी विद्यालयों के बच्चों, अध्यापकों, प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। विद्यालयों में चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय स्तर पर और केंद्रीय परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों को केंद्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को केंद्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। 2 नवंबर 2025 रविवार को केंद्रीय स्तर पर लैपटॉप स्मार्टफोन साइकिल स्कूल बैग दिए जाएंगे। विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चों को थरमस ज्योमेट्री बॉक्स सामान्य ज्ञान की पुस्तक दी जाएगी।