अप्राकृतिक दुष्कर्म के करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। रूद्रपुर कोतवाली अंतर्गत एक गाँव के 15 वर्षीय किशोर के साथ करीब दो सप्ताह पहले कुछ युवकों द्वारा नशीली दवा खिलाकर कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़ित किशोर की माँ के तरफ से स्थानीय कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई। किन्तु पुलिस टालमटोल करती रही। आखिरकार मामला जब मीडिया में आया तो तहरीर के 11 दिन बाद पुलिस हरकत में आयी और मुकदमा दर्ज हुआ। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोर के साथ गाँव के ही दो लोगों द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले में पीड़ित किशोर की माँ ने कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देकर बताया कि गांव के दो लोग उसके लड़के को नशीली दवा देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किये और किसी को न बताने की धमकी दी। यह बारदात उसके साथ कई बार किया गया। किशोर की तबियत बिगड़ने पर उसे जानकारी हुई । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शनिवार को मीडिया से बताया कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। दो आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़ित किशोर का उपचार मेडिकल कॉलेज देवरिया में कराया जा रहा है, स्थिति सामान्य है।अपराध में शामिल दोनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं।