अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने पुलिस लाइन चित्रकूट स्थित कान्हा सभागार में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को NCL (नये आपराधिक कानून) जागरूकता अभियान 2.0 के सम्बन्ध में बताया गया

अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने पुलिस लाइन चित्रकूट स्थित कान्हा सभागार में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को NCL (नये आपराधिक कानून) जागरूकता अभियान 2.0 के सम्बन्ध में बताया गया
अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने पुलिस लाइन चित्रकूट स्थित कान्हा सभागार में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को NCL (नये आपराधिक कानून) जागरूकता अभियान 2.0 के सम्बन्ध में बताया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट के कान्हा सभागार में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को NCL (नये आपराधिक कानून) जागरूकता अभियान 2.0 के सम्बन्ध में बताया गया । इस जागरूकता अभियान के तहत नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला आयोजित कर नये आपराधिक कानूनों (बीएनएस 2023, बीएनएसएस 2023, भारतीय साक्ष्य अधि0 2023) के सम्बन्ध में बताया गया। विशेष रूप से ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR) की अवधारणा, E-FIR, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नये अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्राविधान तथा पीड़ित-केंद्रित प्राविधानों पर विस्तृत जानकारी दिया गया । यह कार्यक्रम नागरिकों, युवाओं तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इन कानूनों की नई प्रावधानों, उनके लाभों तथा दैनिक जीवन पर प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। नए कानूनों ने औपनिवेशिक काल के पुराने दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करते हुए आधुनिक, नागरिक-केंद्रित तथा तकनीकी रूप से सशक्त न्याय प्रक्रिया की नींव रखी है। इनमें डिजिटल साक्ष्यों को मान्यता, समयबद्ध जांच, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता तथा भ्रष्टाचार-रोधी प्रावधान जैसे महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन परिवर्तनों से आम जनता को परिचित कराना है, ताकि न्यायिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं न्यायोचित बने। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव एवं आरटीसी शिक्षकगण मौजूद रहें।