अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में कोतवाली कर्वी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। शासन की मनसा अनुरूप जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली कर्वी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि जमीन संबंधित समस्या को पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में अपराध निरीक्षक सविता श्रीवास्तव उपस्थित रही।