विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत सरैया में चौपाल, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं — मुख्य विकास अधिकारी ने दिए समाधान के निर्देश

गोरखपुर के सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत सरैया में सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए

विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत सरैया में चौपाल, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं — मुख्य विकास अधिकारी ने दिए समाधान के निर्देश

गोरखपुर। विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत सरैया में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि सभी शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए।

चौपाल में खंड विकास अधिकारी श्याम लाल, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी करमहां, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, विद्युत विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के उप निरीक्षक, सहित विकास खंड स्तरीय सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान सरैया भी चौपाल में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं और मांगें रखीं। श्रीमती संगीता देवी समेत अन्य ग्रामवासियों ने मरचहवां टोला में नाली निर्माण की मांग रखी। इस पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों की मांग के अनुसार स्थल सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इसी प्रकार लठउरवा टोला के ग्रामीणों ने विद्युत पोल और तारों को सही स्थल पर लगाने की मांग की। सीडीओ ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता को मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए।

एनआरएलएम अंतर्गत कार्यरत महिला समूहों ने पोषाहार वितरण के मानदेय भुगतान की समस्या रखी। सीडीओ ने इस पर खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (आईएबी) को नियमानुसार भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने सीसीएल, व्यवसाय एवं समूह की गतिविधियों की जानकारी साझा की। सीडीओ ने समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत में स्थापित कई सोलर लाइटें खराब हैं। इस पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया कि गांव में सर्वे कर सभी खराब लाइटों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।

चौपाल के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीणों तक विकास योजनाओं का लाभ पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।