नाबालिग के अपहरण के आरोप में 10,000 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित 10,000 रुपये के इनामिया आरोपी मोनू पुत्र हरिलाल को सहजनवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

नाबालिग के अपहरण के आरोप में 10,000 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस टीम के साथ पकड़ा गया 10,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त मोनू पुत्र हरिलाल

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सहजनवां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त मोनू पुत्र हरिलाल, निवासी बारीगांव थाना सिकरीगंज, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपी के विरुद्ध मु.अ.सं. 549/24, धारा 137(2), 87 भा.दं.सं. थाना सहजनवां में मुकदमा दर्ज था।

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है तथा उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

गोरखपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों के माध्यम से जिले में महिला एवं बाल अपराधों पर सख्त नियंत्रण के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।