23 लाख से बनी सड़क में प्रधान ने किया गोलमाल
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत चित्रकूट धाम कर्वी से वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत शिवरामपुर के पट्टा तालाब में इनलेट, आउटलेट, घाट, रैंप, इंटरलॉकिंग खड़ंजा रेलिंग एवं बेंच का निर्माण कराया गया था लागत 23.46 लाख जिसको ग्राम प्रधान शिवरामपुर द्वारा नवनिर्मित तालाब को क्षतिग्रस्त करते हुए इंटरलॉकिंग खरंजा सडक में साइड वाल की ईंटों और इंटरलॉकिंग सीमेंट की ईंटों को उखाड़ डाला है और रेलिंग बेंच साइन बोर्ड सहित मौके से समस्त सामग्री गायब कर दी गई है जिसमें खंडविकास अधिकारी सूचना के आधार पर नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना एवं अवर अभियंता लघु सिंचाई के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।