14 नवम्बर को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा का जलवा
14 नवम्बर को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर में होगा आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिला विज्ञान क्लब ललितपुर द्वारा बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखारने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर में प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगी। जिला विज्ञान क्लब ललितपुर के जिला समन्वयक राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश,शासन एवं जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देशन में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, अंध विश्वास को दूर करना और उन्हें अपने नवाचारों के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान रखा गया है, जिसके अंतर्गत 22 उपविषय निर्धारित किए गए हैं। विद्यार्थी इन्हीं विषयों पर अपने मॉडल तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि थर्माकॉल से बने अक्रियाशील मॉडल प्रतियोगिता में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रत्येक मॉडल के साथ केवल दो ही विद्यार्थी प्रतिभाग करेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम दो विजेता मॉडल के नाम शीघ्र जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए भेजें। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सृजनशीलता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।