सुनहरे भविष्य के लिए बच्चों ने दी , छात्रवृत्ति परीक्षा

सुनहरे भविष्य के लिए बच्चों ने दी , छात्रवृत्ति परीक्षा

निष्पक्ष जन अवलोकन

चंद्रपाल सिंह

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर/जनपद भर में रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष कक्षा आठ में अध्ययनरत बच्चों हेतु किया जाता है, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में पढ़ाई हेतु सरकारी अनुदान दिया जाता है। इस वर्ष जनपद बुलंदशहर में 4141 फॉर्म भरे गए थे जिनमें से 2935 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 1206 बच्चे अनुपस्थित रहे। बच्चों से वार्ता करने पर पता चला कि प्रश्न पत्र आसान था। सुबह से ही बच्चे अपने संबंधित विद्यालय के अध्यापक तथा अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर जमा होने लगे थे। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के द्वारा बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाड़ा के प्रधानाध्यापक मनमोहन रोहिला ने बताया कि बच्चों को इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य भाग लेना चाहिए, जिससे उनके सार्वभौमिक विकास के रास्ते खुलते हैं तथा बच्चे भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं से घबराते नहीं एवं जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। अभिभावकों ने भी सरकार के द्वारा चलाए गए इस उपक्रम की सराहना की।