सतनामी कोचिंग कोटवाधाम के बच्चों का विभिन्न पदों पर चयन क्षेत्र में खुशी

सतनामी कोचिंग कोटवाधाम के बच्चों का विभिन्न पदों पर चयन क्षेत्र में खुशी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय कुमार रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सतनामी कोचिंग कोटवाधाम के बच्चों का विभिन्न पदों पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।सूरज लाल इटोरा (आयकर विभाग), ऋतिक मिश्रा जदवापुर(उत्तर प्रदेश पुलिस), अभिषेक सिंह खजुरी उत्तर प्रदेश पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सचिन वर्मा मुरई (आयकर विभाग) में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सतनामी कोचिंग श्री मती शिखा दीक्षित , शोभित मिश्रा द्वारा कोटवा धाम कस्बे में संचालन किया जा रहा है। गांवों के वे युवा जो आर्थिक स्थिति या घर की अन्य जिम्मेदारियों की कारण घर से दूर शहर में जाकर तैयारी नहीं कर सकते हैं ऐसे लोगों के लिए यह कोचिंग सेंटर वरदान सिद्ध हुआ है। जहां एक ओर चयनित अभ्यर्थियों के घर जाकर लोग बधाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोचिंग संचालक शोभित मिश्रा के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। उधर यू.पी. बोर्ड रिजल्ट आने पर छात्रा अनन्या दीक्षित ने 93% अंक लाकर फिर से योग्यता स्पष्ट कर दी! शोभित ने कहा कि कोई बच्चा जन्म से कमजोर नहीं होता एक शिक्षक चाह जाये तो उसके जीवन को बदल सकता है ।