सचिव/निदेशक माला श्रीवास्तव आईएएस ने किया चूना-पत्थर खदान का औचक निरीक्षण

सचिव/निदेशक माला श्रीवास्तव आईएएस ने किया चूना-पत्थर खदान का औचक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/सचिव/निदेशक माला श्रीवास्तव, आईएएस द्वारा चूना-पत्थर (लाइमस्टोन) खदान सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खनन कार्यों, सुरक्षा मानकों तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन एवं डिस्पैच की स्थिति का जायज़ा लिया गया निरीक्षण के समय यह पाया गया कि प्रमुख खनिजों के डिस्पैच एवं उत्पादन की निगरानी वर्तमान में ऑफ़लाइन की जा रही है। इस व्यवस्था को ऑनलाइन किए जाने के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया अधिकारियों ने बताया कि निगरानी व्यवस्था के ऑनलाइन होने से अनुवीक्षण अधिक सरल होगा तथा पारदर्शिता में वृद्धि होगी।इसके पश्चात जिलाधिकारी की उपस्थिति में वन विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए, जिससे क्षेत्र में खनिज उत्पादन, रोजगार के अवसर और निवेश को गति मिल सके।खनन कार्यों में सुरक्षा के महत्व को देखते हुए दक्ष एवं प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से कार्य कराने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही श्रमिकों के प्रशिक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।प्रशासन का मानना है कि इन प्रयासों से खनन क्षेत्र में सुरक्षित, पारदर्शी और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा।