संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 597 मरीजों का उपचार किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में मरीजों की उमडी भीड़ 597 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई हैं। सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में सर्दी ज़ुकाम बुखार स्वांस,दमा हड्डी रोग से प्रभावित 597 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई है। अधीक्षक डाक्टर इकबाल डाक्टर गौरव कृष्ण, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल, डाक्टर अजीत सिंह, डाक्टर हसन सलीम आदि चिकित्सकों ने ओ पी डी में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।