शिक्षा क्षेत्र बड़का भुकुरवा, विकासखंड पचपेड़वा जनपद बलरामपुर में शिक्षा की स्थिति बदहाल — विद्यालय बंद, बच्चे मायूस लौट रहे
निष्पक्ष जन अवलोकन। शिक्षा क्षेत्र बड़का भुकुरवा के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां अध्यापकों की मनमानी और लापरवाही के कारण विद्यालय अक्सर बंद रहते हैं। ग्रामीणों व अभिभावकों ने बताया कि अध्यापक नियमित विद्यालय नहीं आते, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। 14 तारीख को जब मीडिया की टीम विद्यालय पहुंची, तो विद्यालय का मुख्य द्वार बंद मिला। परिसर में न कोई अध्यापक था, न कोई विद्यालयी गतिविधि। बच्चे रोज की तरह स्कूल पहुंचे, लेकिन विद्यालय बंद देखकर आंखों में उम्मीद लिए वापस घर लौट गए। विद्यालय की दुर्दशा इस कदर है कि न बच्चों को मिड-डे मील (MDM) मिल रहा है, न नियमित पढ़ाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग की अनदेखी और अध्यापकों की लापरवाही से क्षेत्र के गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जब संवाददाता ने दूरभाष पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) से बात की, तो उन्होंने कहा — "मामले की जांच कराई जाएगी। यदि लापरवाही सत्य पाई गई तो संबंधित अध्यापकों पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।" ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों के भविष्य से जुड़ा यह मुद्दा बेहद गंभीर है, इसलिए विभाग को जल्द सख्त कदम उठाने होंगे।