व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा आयोजित व्यापारी महासम्मेलन ऐतिहासिक रहा अनिल देशभक्त रविंद्र

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा आयोजित व्यापारी महासम्मेलन ऐतिहासिक रहा अनिल देशभक्त रविंद्र

बुलंदशहर /व्यापारी सुरक्षा फोरम बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष एवं उनके साथियों द्वारा नगर एवं जिले के कस्बा का दौरा करने के बाद पदाधिकारीयो की दिन रात कड़ी मेहनत के कारण रामा रॉयल रेजिडेंसी में आयोजित व्यापारी सुरक्षा महासम्मेलन उम्मीद से ज्यादा सफल रहा और लगभग 1600 व्यापारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी ।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने कहा देश की तरक्की के लिए व्यापारियों के सुरक्षा आवश्यक है व्यापारी देश की राजस्व की आर्थिक धुरी है हालांकि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराधों में कमी आई है लेकिन अभी समुचित सुरक्षा व्यापारियों को नहीं मिली है जिसका व्यापारी हकदार है, हालांकि जिलों में जो वारदातें हो रही हैं उन्हें पुलिस अधिकारियों के द्वारा पूरी तरह से वर्कआउट किया जा रहा है, उन्होंने व्यापारियों का आवाहन कर कहा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान गोदाम और मकान पर सीसीटीवी कैमरे तथा सायरन की व्यवस्था करें ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा पुलिस महकमा व्यापारियों पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर है, चौकी इंचार्ज के साथ व्यापारियों की सुरक्षा कमेटी बनाई जाएगी तथा व्यापारियों की कठिनाइयों को समझा जाएगा, आजकल साइबर क्राइम और टप्पे बाजी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है । व्यापारियों पर होने वाले अपराध को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 

जिला पंचायत अध्यक्ष अनुल तेवतिया एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह,एसपी सिटी शंकर प्रसाद साहू, एएसपी रिजुल, कमांडेंट कमलेश बहादुर IPS , न्यूज़ इंडिया के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा का स्वागत जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल के नेतृत्व में जिला संयोजक राजीव अग्रवाल परम,रिंकू मित्तल एवं जिले की समस्त टीम ने फूलमालाओं से किया स्वागत

 जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल, जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सर्राफ,जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी , जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल,युवा जिलाध्यक्ष गौरव जिंदल ,जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह ,नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, नगर महामंत्री नीतीश अग्रवाल ,कार्य कारी अध्यक्ष पवन मित्तल,सचिन सक्सेना, लोकसभा अध्यक्ष प्रियतम प्रेम,अजय दिवाकर, मनोज शर्मा, अशरफ भाई,आलम भाई, यासिर भाई, विक्की गोयल, संरक्षक अशोक मित्तल , जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला सचिव राजेश गुप्ता मेडिकल ,विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजय बंसल ,अंसारी रोड अध्यक्ष सुयश देशभक्त,महामंत्री दुर्गेश गोयल, जिला कोषाध्यक्ष हरीश मित्तल , सिकंदराबाद प्रभारी हरीश अग्रवाल, मालवीय मार्ग अध्यक्ष पंकज शर्मा, सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी में सदस्यों का व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

निष्पक्ष जन अवलोकन

  चंद्रपाल सिंह लोधी राजपूत

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश