विद्युत उपकेंद्र कुरारा के अवर अभियंता व उपखंड अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन हमीरपुर - कस्बा कुरारा के विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता व उपखंड अधिकारी हमीरपुर को बिजली बिल राहत योजना में अच्छी प्रगति करने पर दोनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ( आई ए एस) द्वारा विद्युत वितरण उपखंड हमीरपुर के उप खंड अधिकारी शहजाद खान व 33 केवी उपकेंद्र के अवर अभियंता दयानंद यादव को बिजली बिल राहत योजना 2025 2026 की दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में अच्छी प्रगति व राजस्व वसूली के कार्यों को निष्ठापूर्वक करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर हेड क्वार्टर आगरा में सम्मानित किया गया है।