विद्यालय मर्ज करना सरकार का गलत निर्णय--विद्यासागर

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश के हर ब्लॉक में जो कम छात्रों बाले स्कूल मर्जर हो रहे है उस गांव में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई जाकर ग्राम वासियों अभिभावकों से संवाद कर रही ह और उनको विद्यालय बंद होने की जानकारी देगी इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों को दिये गये पुनः निर्देश के तहत ग्राम बासियो से सम्बाद किया जाए उसी क्रम में जनपद के सभी ब्लॉक इकाइयां अपने अपने ब्लॉक में मर्जर हुए अधिक संख्या बाले जो विद्यालय के ग्राम पहुचकर अभिभावकों से सम्बाद शुरु कर दिया गया है।जिसके क्रम में ब्लॉक डकोर के ग्राम चावलपुरा,ब्लॉक जालौन के ग्राम पनहेरा ,ब्लॉक कुंठोद के ग्राम लाड़पुरा ,ब्लॉक रामपुरा के ग्राम मोहब्बतपुरा 'ब्लॉक कोंच के ग्राम खैरी, ब्लॉक महेवा के ग्राम हथनोरा, ब्लॉक नदीगांव के ग्राम खुर्द ब्लॉक माधोगण के ग्राम अकबरपुरा ब्लॉक कदौरा में रामदास का डेरा बमें ग्रामीणों से सम्बाद किया पर्यबेक्षक नियुक्त किये गए थे उन सभी ने ग्राम वासियों से संवाद किया विद्यालय मर्जर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश प्याप्त उन्होंने सरकार के इस निर्णय को गलत करार दिया उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है इस प्रकार का आदेश समाज हित के लिए वापस लेने का कष्ट करें।