रोवर्स एवं रेंजर्स ने लगाया बापू बाजार
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर। स्थानीय रामजी सहाय पी जी कॉलेज रुद्रपुर देवरिया के रोवर्स एवं रेंजर्स ने रोवर स्काउट लीडर डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बस स्टैंड पर नर सेवा नारायण सेवा की भावना के साथ बापू बाजार लगाकर जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र उपलब्ध कराया। उद्घाटन सत्र स्काउट प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पाण्डेय ने निशुल्क गर्म वस्त्र लोगों के बीच वितरित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स द्वारा किया गया यह पावन प्रयास संत विनोबा एवं गांधी जी के आदर्शों पर आधारित है। इस प्रकार के कार्यक्रम मानवता की सेवा के वास्तविक प्रतीक होते हैं। वरिष्ठ आचार्य प्रो संतोष कुमार यादव ने कहा कि जाड़े के मौसम में रोवर्स एवं रेंजर्स द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य पुनीत एवं सराहनीय है। महाविद्यालय के सम्मानित आचार्य एवं कर्मचारियों ने गर्म वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का दान कर रोवर रेंजर्स का सहयोग एवं समर्थन किया। महाविद्यालय की ओर से डॉ. आशुतोष कुमार सिंह (चीफ प्रॉक्टर), डॉ विमल कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ अजय कुमार पांडे, श्री श्रीकांत, डॉ अभिषेक त्रिपाठी, राधेश्याम, तनुज आदि के सहयोग एवं उपस्थिति ने रोवर रेंजर्स के सेवा कार्य को प्रोत्साहित किया। सेवा कार्य में जानवी सिंह , शिवानी, संजना, नेहा, नीलू, रोशनी, गुड़िया, खुशी, फैय्याज कुरैशी, दिव्यांशु मणि त्रिपाठी, धीरज ऋषिकेश, अक्षय, धनंजय, मनीष, जय हनुमान आदि की सक्रिय भूमिका रही। इस सामुदायिक कार्यक्रम में कुल 20 रोवर्स एवं रेंजर्स ने प्रतिभाग किया।