मुठभेड़ का वीडियो वायरल, पुलिस सवालों के घेरे में

निष्पक्ष जन अवलोकन ब्यूरो अनिल कुमार हमीरपुर। रविवार रात मालवा रोड पर पुलिस और अपहरण के आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ का वीडियो सामने आते ही मामला तूल पकड़ गया है। इस मुठभेड़ में आरोपी विवेक राजपूत के पैर में गोली लगी थी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना के बाद का वीडियो मीडिया सेल में जारी किया था। वीडियो में घायल आरोपी को पुलिसकर्मी कंधे का सहारा देकर ले जाते नजर आ रहे हैं। वहीं, इंस्पेक्टर आरोपी को हंसने से मना करते भी सुनाई देते हैं। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब आरोपी के पैर में गोली लगी है तो वह हंस कैसे सकता है। कई यूजर्स ने इसे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए “फर्जी मुठभेड़” तक करार दिया है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया। घटना राठ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस विभाग के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस वीडियो ने न सिर्फ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि लोगों के बीच विश्वास की नींव भी हिला दी है। अब देखना होगा कि जांच में इस मुठभेड़ की असलियत क्या सामने आती है।