मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 28 ग्रामीण प्राथनिक स्वास्थ्य केन्द्र व 01 शहरी प्राथनिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा क्रियान्वित अतिमहत्वाकांक्षी योजना पर आम जनमानस को प्रत्येक रविवार के दिन समाज के वंचित लोगों को एक ही बैनर तले उपचार मुहैया कराये जाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 28 ग्रामीण प्राथनिक स्वास्थ्य केन्द्र व 01 शहरी प्राथनिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। मेले के अन्तर्गत कुल 1159 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं जिसमें 542 पुरुष, 436 महिला एवं 181 बच्चे सम्मिलित हैं। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 45 चिकित्सको, 97 पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा सेवायें प्रदान की गयी। उक्त मरीजों में 29 आँख, 162 बुखार, 151 स्कीन, 126 सॉस, 60 डायबिटिज, 101 गैस्ट्रो, 54 हाइपरटेंशन आदि सम्मिलित थे तथा 61 मलेरिया, 5 डेंगू की जाँच के साथ-साथ 18 ए०एन०सी० जाँच की गयी। मेले में 5 गोल्डेन कार्ड तथा 41 आभा आई०डी० भी बनायी गयी। मेले में मुख्य रूप से संचारी रोग, फाईलेरिया, कुष्ठ रोग, क्षयरोग, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत्त-गोल्डेन कार्ड व जननी सुरक्षा योजना से संबंधित सेवाएं दी गयीं तथा जानकारी हेतु प्रर्दशनी/स्टाल भी लगाये गये। शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया। जनपद के सभी जनमानस को सूचित किया जाता है कि इसी प्रकार प्रत्येक रविवार को मुख्य मन्त्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया जाता है। अतः अधिक से अधिक लोग उक्त मेले का लाभ उठाते हुए इलाज व अन्य सुविधाए भी प्राप्त करें।