मुकेश बने अग्रहरी समाज के नये जिलाध्यक्

मुकेश बने अग्रहरी समाज के नये जिलाध्यक्

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय अग्रहरि समाज (रजि.) के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन अग्रहरी ने मिर्ज़ापुर जिले की कमान मिर्ज़ापुर नगर निवासी मुकेश अग्रहरि क़ो देदी है मुकेश अग्रहरि उत्तर प्रदेश वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष पद पर है जो की मिर्ज़ापुर प्रभारी मंत्री श्री नंदी गुप्ता जी के करीबी माने जाते है समाज के लोगो ने बताया मुकेश अग्रहरी क़ो जिलाध्यक्ष बनाने से समाज क़ो मज़बूती मिलेगी समाज मे खुशी की लहर है चारो तरफ से बधाई एवं शुभकामनायें मिल रहा है बधाई देने वालो मे नगर विधायक श्री रत्नकर मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर केशरी.पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल जी. विवेक बनरवाल जी लवलेश अग्रहरि. शिवा अग्रहरि. अनूप अग्रहरि. शिवम अग्रहरि. शैलेश अग्रहरि. पवन अग्रहरि पंकज अग्रहरि आदि...