मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन जिला अस्पताल सोनपुर में संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।प्रभारी मंत्री (जनपद चित्रकूट) / माननीय राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० सरकार मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) कि अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी की उपस्थिति में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन जिला अस्पताल सोनपुर में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा इमरजेंसी वार्ड में जाकर मरीजों से हाल चाल पूछे एवं फल वितरण किया । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अस्पताल में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए यह सुनिश्चित कराए। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा आरती, आकांक्षा, कुंती, सीमा, शोभा, अनीता ,( कन्याओं की मां का नाम है) आदि 18 कन्याओं के द्वारा केक काटकर एवं प्रमाण पत्र देकर जन्मोत्सव मनाया गया एवं माननीय मंत्री जी द्वारा बच्चियों को उपहार भी वितरण किया गया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चियों को जन्म से पढ़ाई तक कई योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि कन्याओं का जन्म बोझ नहीं अब कन्याएं आसमान में उड़ रही हैं वे कंधों से कंधा मिलाकर देश की प्रगति में सहयोग भी कर रही हैं इसलिए अब नारी अबला नहीं है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व मानानीय मुख्यमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास के साथ देश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग बेटियों को पढ़ाये । इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर तनवीर, डॉक्टर ऋषि कुमार, डॉक्टर आरबी लाल एवं भाजपा कार्यकर्ता सुरेश अनुरागी रवि गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम से प्रिया माथुर, मीनू सिंह, अरविंद कुमार, वन स्टाफ सेंटर से रंजीत पांडे ए अर्चना साहू।उपस्थित थे।