मिर्जापुर ऐतिहासिक बरिया घाट में बसंत पंचमी का पाव बहुत धूमधाम से मनाया गया
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मिर्जापुर बरिया घाट बसंत पंचमी का स्नान दान और ध्यान करते आए भक्त लोग काफी संख्या में सुबह से स्नान करने वाली भीड़ वालों की भीड़ लगी रही कहते हैं मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान प्राप्ति और बसंत पंचमी के दिन अगर स्नान गंगा मैं किया जाए तो सारे पाप धुल जाते हैं मां सरस्वती की कृपा से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति भी होती है विद्यार्थी लोगों को चाहिए कि आज के दिन मां सरस्वती का विधिवत पूजन पाठ करना चाहिए हर साल की तरह इस बार भी गंगा स्नान के लिए काफी भीड़ सुबह से था जिसमें समस्त बड़े छोटे और बुजुर्ग स्नान करके पुण्य का भागी बने भीड़ को देखते हुए प्रशासन की विशेष व्यवस्था थी जिसे कोई इससे कोई दुर्घटना ना हो प्रशासन विशेष व्यवस्था की वजह से भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो आज के दिन गंगा स्नान करने से पाप कम होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है ऐसा शास्त्रों में लिखा है इसीलिए आज विशेष सरस्वती मां का पूजन पाठ करना चाहिए बाकी प्रसाद का भी वितरण हुआ लोग प्रसाद का आनंद उठाएं और मां सरस्वती की जय बोलकर सब ने घर के लिए प्रस्थान किया