भ्रष्टाचार के ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में भाकियू की हुई बैठक

भ्रष्टाचार के ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में भाकियू की हुई बैठक

भ्रष्टचार के खिलाफ ग्राम पंचायत इजूरा खुद मे भाकियू की हुई बैठक 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर// सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की इजुराखुर्द के दुर्गा का पुरवा के पंचायत भवन में पंचायत की गई जिसमे खाद, बीज, पानी, सड़क आदि को लेकर पंचायत में की गई। एवं अधिकारियों द्वारा किए जा रहें भ्रष्टाचार के खिलाफ कसा शिकंजा जिसमे मुख्य अतिथि तहसील संरक्षक रन मन सिंह उपस्तिथि हुए। पंचायत की अध्यक्षता ऐराया ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने किया।जिसमे नायब तहसीलदार अरविंद कुमार एवं हल्का इंचार्ज SI आनंद वर्मा, SI रविन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे उपस्थिति युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट विवेक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी पंकज साहू, तहसील अध्यक्ष धरम सिंह चौहान, ब्लॉक संरक्षक चंद्रपाल सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष उग्रसेन सिंह, ब्लॉक महासचिव बालराज सिंह, वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवसागर, मानसिंह, मुन्ना सिंह, आदि सैकड़ों किसान मजदूर उपस्तिथि रहे