भव्य श्याम संकीर्तन के साथ कागारौल में हुआ नववर्ष का शुभारंभ

भव्य श्याम संकीर्तन के साथ कागारौल में हुआ नववर्ष का शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन आगरा।

शिवम् सिकरवार ब्यूरो चीफ आगरा।

 कागारौल।कस्बे में नववर्ष का आगाज़ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में बाबा श्याम के भव्य संकीर्तन के साथ किया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कस्बा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्याम बाबा के लाडले सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्याम संकीर्तन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक भोले सांवरिया की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से हुई। उन्होंने वीर बर्बरीक से श्याम बाबा बनने की कथा को मार्मिक शब्दों में प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्याम प्रेमी भाव-विभोर हो उठे और पंडाल जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। इसके पश्चात भजन गायक इन्द्रेश ठाकुर ने अपने जोशीले भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्याम प्रेमी नृत्य करते नजर आए और पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया। संकीर्तन में देवेंद्र ब्रजवासी, अजय बावरा, शिवकुमार सहित अन्य भजन गायकों ने भी सुमधुर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया। संकीर्तन के समापन के पश्चात गुरुवार को श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।