बिहरोजपुर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई शोभायात्रा।

बिहरोजपुर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई शोभायात्रा।

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारीl

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में स्थित मां सिद्धिदात्री के प्रांगण में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा क़े पूर्व वृहस्पतिवार को भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो पुरे बिहरोजपुर गांव में भ्रमण करते हुए बेरासपुर में स्थित बाबा बेरासनाथ मंदिर तक फिर वहां से वापस होकर सुजातपुर तक यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण क़े दौरान लोग भक्ति गीतों पर नाचते गाते रहे। लोग अबीर ग़ुलाल लगाकर भक्ति क़े रंग में रंगे नज़र आये। इस शोभायात्रा और नगर भ्रमण कार्यक्रम में पंडित त्रिभुवन नाथ पाडेय, शिवांक त्रिपाठी, लल्लन पाण्डेय, प्रशांत मिश्रा, रत्नाकर पाण्डेय,शरद पाण्डेय, पंडित गुलाब मिश्रा, रामधनी मिश्रा, हौसिला प्रसाद, लालमणि मिश्रा, सभाजित, जिलाजीत, इंद्रजीत, सर्वजीत, विकास, रविन्द्र, श्रवन कुमार, आशुतोष, अवधेश मिश्रा समेत भारी संख्या में गांव और क्षेत्र क़े लोग शामिल हुए।