विराट हिंदू सम्मेलन में संतों और वक्ताओं ने एकता का दिया संदेश
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी। नगर के कछला रोड स्थित रंजना प्रयाग कुंज परिसर में शनिवार को सकल हिंदू समाज समिति की ओर से विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बल्देव धाम गुधनी के पीठाधीश्वर ललितेश्वरानंद जी महाराज रहे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुधांशु विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बिल्सी शाखा की संचालिका बीके ऊषा जी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.राजाबाबू वार्ष्णेय ने की। मुख्य अतिथि ललितेश्वरानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज को संगठित रहकर सनातन संस्कृति की रक्षा करनी होगी। विशिष्ट अतिथि श्री सुधांशु जी ने समाज में समरसता और राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। इसी क्रम में कवि नरेंद्र गरल और सुवीन माहेश्वरी ने अपने काव्य के माध्यम से लोगों को एकता के रहने का संदेश दिया। इससे पहले नगर के सम्राट अशोक चौक अंबियापुर से कार्यक्रम स्थल तक लोगों ने रैली निकाल एकता संदेश देकर जागरुक किया। इस मौके पर विधायक हरीश शाक्य, डा. उमेंद्र गुप्ता, चेयरपर्सन ज्ञानदेवी, पूर्व चैयरमेन अनुज वाष्र्णेय, ओमप्रकाश सागर, लोकेश बाबू वाष्र्णेय, राहुल शर्मा, रजनीश शर्मा, अर्जुन सिंह, लव शर्मा, अखिल मालपानी, आदित्य माहेश्वरी, प्रवीन श्रीवास्तव, महेश शर्मा, बीके कुमुम, अशोक मिश्रा, राहुल शाक्य आदि मौजूद रहे।