बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /जनपद के आर्दश इंटर कॉलेज परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समाज को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के प्रति सजग करना है।विद्यालय में उपस्थित प्रधानाचार्य , छात्र छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिका व अन्य जनमानस को बताया गया की बाल विवाह को मान्यता या प्रोत्साहन देने वाले अभिभावक,लड़के ,लड़की, के माता- पिता,बाराती विवाह में शामिल रिश्तेदार संरक्षण देने वाले पंच,मुखिया, पंडित, पादरी मौलवी, ढोलक वाले नई टेंट वाले, बैंड वाले, फोटोग्राफर, हवाई, बिचौलिया सहित शामिल सभी को 2 वर्ष का कठोर कारावास और₹100000 एक लाख का जुर्माना हो सकता हैकार्यक्रम के अंत में जागरूकता रैली के माध्यम से भ्रमण किया गया जिसमे 800 छात्र,छात्राओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग, सोनभद्र द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी और बाल संरक्षण जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में बच्चे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जागरूकता रैली में, चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल विवाह के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चंदेल, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जेंडर विशेषज्ञ सीमा द्विवेदी, जिला मिशन कोर्डिनेटर नीतू यति सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर सीमा शर्मा , अनिल कुमार सिंह, सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह एवं सुधा गिरी, जिला समन्वयक स्निग्धा आहूजा, ने बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी दी और प्रेरक नारे लगवाए, जैसे -“शिक्षा का दीप जलाओ, बाल विवाह बंद कराओ !”विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ जिनमें अमरेन्द्र जी, वरुण जी, विनीत जी, एवं मंजू सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे जागरूकता रैली न केवल बच्चों में चेतना जगाने में सफल रही, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित, समान और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बनीं।