बालश्रम मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत डुण्डा में छात्रों को किया गया जागरूक।

उत्तरकाशी(अंकित उनियाल)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बालश्रम मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अंतर्गत स्व. लाखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तरकाशी पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC), श्रम विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त भागीदारी रही।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने छात्रों को बालश्रम, बाल विवाह, बाल अपराध, बंधुआ मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति एवं पोक्सो अधिनियम सहित बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया।
एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी और सभी को डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। साथ ही साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने की भी अपील की गई।
इस जनजागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें एक सुरक्षित और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करना रहा।