बजरंग दल की टीम ने गोवंश को काटने से बचाया
बजरंग दल की टीम ने गोवंश को कटने से बचाया
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । असोथर बाजार में बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक गौ-वंश के बछड़े को चोरी-छिपे काटने की नीयत से ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसकी गतिविधि पर शक होने पर उसे रोक लिया। शोर-शराबा बढ़ने पर नगर संयोजक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। तत्काल पुलिस भी सक्रिय हो गई। हल्का इंचार्ज अंकुश यादव ने बताया कि आरोपी युवक को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। बजरंग दल की सतर्कता से बछड़ा सुरक्षित बच गया। उसे नगर पंचायत परिसर में रखवा दिया गया है, जहां उसकी देखभाल की व्यवस्था की गई है।