प्रदेश की कैवीनेट बैठक में कैश लेश चिकित्सा का प्रस्ताव पास होने का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कैबिनेट बैठक में कैशलेश चिकित्सा का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसकी पूर्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की चुकी है, इससे बेसिक शिक्षा के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वार्डन, रसोईया, समस्त अंश कालिक कार्मिकों के साथ उनके आश्रित परिवार के सदस्य भी लाभान्वित होंगे। पिछले काफी समय से शिक्षकों की प्रमुख मांगों में सम्मिलित था यह एजेंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने इस महत्वपूर्ण योजना को लागू करने के प्रति सरकार का हार्दिक स्वागत किया है एवं मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है।