पौड़ी के नन्हें पर्यावरण प्रहरी: "ईको वॉरियर्स पौड़ी" ने चलाया स्वच्छता अभियान।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)...
पौड़ी: आज के दौर में जहां बच्चे और युवा मोबाइल गेम्स और सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं, वहीं पौड़ी के कुछ नन्हें सपूत समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश दे रहे हैं।
"ईको वॉरियर्स पौड़ी" नाम की इस टीम की स्थापना मानवी रावत और अंशिका गौड़ ने की है। इनके साथ आकृष्टि, दक्ष, रुद्र, प्रियांशी, सृष्टि, सारांश, शिवम और लक्की जैसे कई बच्चे भी जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।
इन बच्चों की खास बात यह है कि ये सभी अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन रविवार और छुट्टियों के दिन अपना समय निकालकर एक साथ सफाई अभियान चलाते हैं। उनका उद्देश्य है— "समाज को स्वच्छता और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना।"
जहां आज की युवा पीढ़ी मोबाइल गेम्स और इंटरनेट में मशगूल रहती है, वहीं ये नन्हें योद्धा सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और आसपास के इलाकों की सफाई करके एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। ये न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों और युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।
इन बच्चों की पहल से पौड़ी में स्वच्छता का संदेश तेजी से फैल रहा है और समाज को ये सिखाया जा रहा है कि—"स्वच्छता सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आदत बननी चाहिए।"