पोषण भी पढाई भी ब्लाक सभागार में चल रहे दूसरे सत्र का प्रशिक्षण सम्पंन हुआ

पोषण भी पढाई भी ब्लाक सभागार में चल रहे दूसरे सत्र का प्रशिक्षण सम्पंन हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।।ब्लॉक सिरौलीगौसपुर सभागार में 'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम के दूसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में सिरौलीगौसपुर ब्लाक की 67 व रामनगर ब्लाक की 33 कुल 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। समापन समारोह में ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता और सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी गईं। ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम का उद्देश्य 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। इससे बच्चे 6 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद कक्षा एक में प्रवेश करते समय अक्षरों, रंगों और बोलचाल की भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों के भविष्य की नींव तैयार करती हैं। पोषण का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें सही पोषण के बारे में जानकारी दें और विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें, ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और पढ़ाई में भी तेज हों। उन्होंने 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाने पर जोर दिया। खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य उनके हाथों में है और उन्हें अपने बच्चों की तरह ही आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चों को भी अच्छा माहौल देना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को साफ-सुथरा रखने की बात कही ताकि बच्चे अच्छे वातावरण में पढ़ सकें। इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर अर्चना सिंह, रेनू वर्मा और मधु सिंह उपस्थित रहीं। रामनगर की तथा सिरौली गौसपुर ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी मौजूद थीं।