पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के प्रकरण में वांछित 25 हजार रुपये की धनराशि के इनामियां एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 824/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में 25,000 रुपये की धनराशि के इनामिया 01 वांछित अभियुक्त- गैंग लीडर विनोद कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा उम्र करीव 28 वर्ष निवासी बडी नहर चौकाबाग कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । *