पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में iRAD/eDAR के सम्बन्ध में विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अमित कुमार श्रीवास्तव डिस्ट्रीक रोलआउट मैनेजर (iRAD/eDAR) एन0आई0सी0 चित्रकूट द्वारा विवेचकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक द्वारा विवेचकों को सड़क दुर्घटना की फोटो ग्राफी,वीडियोंग्राफी,मिट्टी सादा/खूनालूदा का संग्रहण,वाहनों के अवशेष,टॉयर मार्क,पेन्ट मार्क के साक्ष्य को एकत्र करना,दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर तकनीकी रिपोर्ट प्रेषित करना,एफआईआर यदि समुचित धाराओं में नही है तो दुरूस्तीकरण, eDAR के प्रारूप अनुसार सम्पूर्ण कार्यवाही करना, iRAD में विवरण भरना,अन्य साक्षियों के बयान अंकित करना(चश्मदीद गवाह/समई साक्षी/स्वतंत्र साक्षी/चिकित्सक/धायलों अथवा मृतको को ले जाने वाले व्यक्तियों के/पोस्टमार्टम हेतु ले जाने वाले पुलिस कर्मियों के बयान,पंचायतनामा के गवाहान का बयान,दूर्घटना में वाहन स्वामी की भूमिका की जाँच/स्वामी का मोबाइल नं0,आर0सी0 के अनुसार सही है या नही,आरोपी चालकों के लाइसेन्स निस्तीकरण हेतु रिपोर्ट करना,यदि वाहन का मॉडिफिकेशन निर्धारित मानकों एवं नियमों के विरूद्ध किया गया है, तो उत्तरदायी के विरुद्ध कार्यवाही,दुर्घटना में संबंधित वाहनों के प्रपत्र प्राप्त करना (आरसी/इश्योरेंस/प्रदुषण/चालक का ड्राईविंग लाइसेन्स/परमिट/फिटनेस इत्यादि),दुर्घटना के कारणों की समीक्षा (त्रिमोड़,खराब सड़क,अवैध कट,मादक पदार्थ का सेवन,सीटबेल्ट,हेलमेट धारण न करना,रान्ग साईड ड्राइविंग,वाहन का बाये तरफ न चलना,चालक को नींद आना,ओवरलोडिंग,वाहन चालक का अव्यस्क होना,अत्यधिक स्पीड इत्यादि),वाहन पर पूर्व में हुए चालानों की जांच करना,पूर्व में कितने चालान हुए थे,उसका विवरण,घटना स्थल पर पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा,घटनास्थल ब्लैक स्पॉट में चिन्हित था अथवा नही,आरसी/परमिट के निलम्बन की रिपोर्ट,रिमाण्ड के समय अभियुक्त चालक ई-साक्ष्य एप्प पर आई0डी0 जनरेट करने आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।