पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा आश्विन मास/पितृ विसर्जनी अमावस्या मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा आश्विन मास/पितृ विसर्जनी अमावस्या मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा आश्विन मास/पितृ विसर्जनी अमावस्या मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में आश्विन मास/पितृ विसर्जनी अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र रामघाट,निर्मोही अखाड़ा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मेला में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की गई तथा मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने तथा श्रद्धालुओं के साथ विन्रम व्यवहार करने हेतु बताया गया। घाटों पर लगे एसडीआरएफ टीम एवं समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि कोई भी श्रद्धालु को गहने पानी में स्नान न करने दिया जाये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद्र कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स/कार्यालय यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।