पांच साल बीत जाने के बाद भी नही हुआ विकास, विकास से अछूत रहा ऐराया

पांच साल बीत जाने के बाद भी नही हुआ विकास, विकास से अछूत रहा ऐराया
पांच साल बीत जाने के बाद भी नही हुआ विकास, विकास से अछूत रहा ऐराया

 निष्पक्ष जन अवलोकन ।  

दिव्यांश प्रताप सिंह।

फतेहपुर। पांच साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ विकास, विकास से अछूता रहा ऐरायां विकास खंड के कुछ गाँव - प्रधानी हो रही पूरी,विकास कार्य अभी भी रहा अधूरा- जानकारों के मुताबिक विकास खंड ऐरायाँ के ग्राम प्रधानों की निष्पक्ष हो जाँच तो निकलेगी आय से अधिक सम्पत्ति  सूत्रों के अनुसार पांच सालों में कई प्रधानों की हुई एक करोड़ो की सम्पति फतेहपुर। बताते चलें कि ऐरायाँ विकास खंड के कई गांव में आज 21वीं सदी में बारिश में कीचड गर्मी में धूल भरे कच्चे रास्ते से निकलना पड़ता है। गाँव के दर्जनों लोगों ने बताया कि जिस उम्मीद से प्रधान का चुनाव किये थे, वे अपने वादे के खरे नहीं उतरे हैं। जबकि इस रास्ते के लिए उपजिलाधिकारी खागा,व खंड विकास अधिकारी ऐरायाँ, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों को लिखित शिकायत कई बार दिया गया है, हलांकि रास्ता में खंडजा, या इंटरलाकिंग, लगवाने की तो दूर बात है इसमें मिट्टी की पुराई तक नहीं हुई है। आये दिन रास्ते में गाँव के स्कूली बच्चे और मोटरसाईकिल सवार, गिरकर चोटहिल होते हैं।वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत लाडलेपुर के प्रधान श्यामबाबू पंडा की हो रही तारीफ गांव के कुछ लोगों ने बताया तीन साल के कार्य काल में उनके कुछ काम गलत हुए लेकिन दो साल में जो कार्य उन्होंने कराए वो सराहनीय है गांव के लोगों ने बताया उन्होंने कई रास्ते बनवाए जिनके बारे में पहले प्रधानों ने सोचा नहीं गांव लाइट लगवाई पानी की सुविधा अपने स्तर से कराया उनका एक काम लोगो को बहुत पसंद आया एक विवादित सड़क जो कई सालों से विवाद के चलते बदहाल पड़ी थी अपनी सूझ बूझ और गांव के लोगों से बिना बात विवाद के उस सड़क का कार्य पूरा किया इस वक्त लाडलेपुर प्रधान श्यामबाबू का कार्य बोल रहा है