परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा परिवारिक विवादों/मतभेदों को समाप्त कराते हुए 02 परिवारो को टूटने से बचाया आपसी मतभेदों/विवादों को भूल पति पत्नी एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा आपसी परिवारिक झगड़े को समाप्त कराकर 02 परिवारो में सुलह कराते हुए परिवारो को टूटने से बचाया । आवेदक शिवगणेश अग्रहरि पुत्र राम आसरे निवासी पावर हाउस कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया कि दामाद अभिलेश अग्रहरि पुत्र हरिदेव अग्रहरि निवासी बे थाना बबेरु जनपद बांदा उनकी पुत्री अंजना अग्रहरि के साथ मारपीट गाली गलौज कर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना करते है। 2.आवेदक गया प्रसाद पुत्र स्व0 करण निवासी ग्राम इटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट हाल पता मालवीय नगर थाना मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया कि काफी समय से पत्नी रेखा देवी पुत्री अमृत लाल जायसवाल निवासी ग्राम कसहाई कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट अलग रह रही है और साथ रहने के लिए मना करती है जबकि पत्नी रेखा देवी द्वारा बताया गया कि पति साथ नहीं रख रहे है और मारपीट गाली गलौज कर मानसिक रुप से प्रताड़ित करते है। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0 गीता देवी,महिला मुख्य आरक्षी रजनी सिंह,महिला आरक्षी सोनिका द्विवेदी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में गाली गलौज,मारपीट,लड़ाई झगड़ा कर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना न करने,पारिवारिक सामजस्य बनाकर रहने तथा कर्तव्यों का सही से पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़े को एक दूसरे के साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी। समझौता कराने वाली टीमः- 1.प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उ0नि0 गीता देवी 2.डॉ0 सुरेशचन्द्र जायसवाल पुलिस काउन्सलर 3.महिला मुख्य आरक्षी रजनी सिंह 4.महिला आरक्षी सोनिका द्विवेदी