नेशनल लेवल बास्केटबॉल खेलने जा रहे प्रतिभागियों से मिले जिलाध्यक्ष। खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन आगे के खेल के लिए दी शुभकामनाएं

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/खेलो इंडिया अभियान मध्यप्रदेश मे चयनित बास्केटबॉल बाल के खिलाड़ी जो नेशनल लेवल खेल के लिए पटना रवाना हो रहे कुछ खिलाड़ी अल्प समय के लिए जिला मुख्यालय बैढ़न मे कन्या महाविद्यालय मे रुके। इस उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह कन्या महाविद्यालय पहुंच कर समस्त प्रतिभागियों से भेंट की तथा उन प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। जिलाध्यक्ष ने नेशनल लेवल खेलने जा रहे प्रतिभागियों को उनके आगमी पडा़व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके खेल की प्रशंसा की। इन खिलाड़ियों मे बायज एवं गर्ल्स दोनो संवर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित थे जो सिंगरौली से पटना के लिए रवाना होने वाले हैं। इन खिलाड़ियों मे गर्ल्स संवर्ग मे यामिका सोनी टीम कैप्टन, सामिया प्रधान आर्य, लक्षिता चौहान, आयुषी यादव तथा ब्वायज संवर्ग में मोहित कुमार टीम कैप्टन, ए सुरेश टीम कोच, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, दुर्गेश सक्सेना सम्मिलित रहे। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एम यू सिद्दीकी तथा खेल कोच उमाकांत सिंह तथा महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर शुभकामना देने वालों में जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त जिलामंत्री पूनम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बैढ़न सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय दुबे, भाजपा नेता मुकेश तिवारी उपस्थित रहे।