निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर।

मिर्जापुर ओझल पुल अति प्राचीन वामन महाराज का मंदिर पति प्राचीन जो प्रतिवर्ष वार्षिक मेला लगता है लोग व्रत रहकर गंगा स्नान ध्यान करके विष्णु भगवान का दर्शन करते हैं बताते चलें कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है जब राजा बलि से भगवान विष्णु भगवान को अवतार लिए तब राजा बलि से तीन पेग पूरी पृथ्वी को नाप लिया तब राजा बलि की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान वामन अवतार विष्णु भगवान राजा बलि के घर 4 महीने से चातुर्मास हम कहते हैं बली के घर रहने के लिए तैयार हुए वामन महाराज का यह मंदिर बहुत ही शक्तिशाली और लोगों की मुरादे पूरी करने वाले देवता है हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से 4/9/25 से 2 दिन का मेला है आप सभी आगे वामन महाराज का दर्शन करें और आशीर्वाद प्राप्त करें