नये यू सी जी कानून के विरोध में श्रीकोटवाधाम चौराहे पर प्रदर्शन कर कानून वापस लेने की मांग प्रधानमंत्री से की गयी

नये यू सी जी कानून के विरोध में श्रीकोटवाधाम चौराहे पर प्रदर्शन कर कानून वापस लेने की मांग प्रधानमंत्री से की गयी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।यू सी जी के नये कानून के विरोध में गुरुवार को श्रीकोटवाधाम चौराहे पर भाजपा के मंण्डल उपाध्यक्ष रामशंकर तिवारी की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।और प्रधानमंत्री से यह कानून वापस लेने की मांग की है। गुरुवार को श्रीकोटवाधाम चौराहे पर भाजपा के मंण्डल उपाध्यक्ष रामशंकर तिवारी की अगुवाई में, शैलेन्द्र प्रताप शुक्ला मखन्चू, प्रदीप कुमार, सन्तोष शुक्ला,सोनू तिवारी, बृजकिशोर दर्जनों समर्थकों के साथ यू सी जी के नये कानून का विरोध करते हुए, प्रधानमंत्री से मांग की है कि यू जी सी कानून वापस लिया जाय।