धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब का ,परिनिर्वाण दिवस
धूमधाम से युवाओं ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस - सुल्तानपुर घोष
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर। डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के रामपुर कालोनी अफोई में बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर धूमधाम से लोगो ने परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके जीवन चरित व देश के संविधान निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया। और बताया गया कि डॉ आंबेडकर एक दलित महर जाति में जन्म लेकर अस्पृश्यता का सामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की एवं देश के संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई। और आंबेडकर जी का मुख्य नारा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो था, जिसका खुद उन्होंने अनुसरण किया और देश के पहले कानून मंत्री बने। उन्होंने सदैव दलित व निर्धन असहाय लोगों के लिए एक मसीहा बनकर समाज में ससम्समान स्थापित करने का प्रयास किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता।इसी कड़ी युवा अतुल यादव ने शुरुवाती दौर पर कहा कि डॉ बाबा साहब ने तमाम छुआ छूत का सामना करते हुए भी विदेश पहुंच कर कोलंबिया विश्व विद्यालय से अर्थ शास्त्र में पी. एच.डी.की उपाधि हासिल कर पहला दर्जा प्राप्त किया जो उनके संघर्ष का प्रमाण है उन्होंने आगे कहा कि डॉ आंबेडकर एक प्रोफेसर के साथ अच्छे वकील भी थे। जिनकी काबिलियत से प्रभावित होकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संविधान निर्माण समिति में एक सीट खाली कराकर उन्हें स्थान दिया जिन्होंने आगे चलकर संविधान निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दिया। इस मौके पर अतुल यादव, अजय कुमार, भूप सिंह, अनुज कुमार गौतम मास्टर साहब , संतोष डॉक्टर, राहुल साहू, अनिमेष मास्टर साहब, आदि लोगो ने शामिल हुए।