दो दिवसीय मीना मंच प्रशिक्षण का हुआ समापन

दो दिवसीय मीना मंच प्रशिक्षण का हुआ समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर (देवरिया)। विकासखंड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र रुद्रपुर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय मीना मंच प्रशिक्षण का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह द्वारा किया गया था। इस अवसर पर एसआरजी उपेंद्र उपाध्याय ने प्रशिक्षण की रूपरेखा व बारीकियों की जानकारी देते हुए मीना मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागी नोडल अध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के सशक्तिकरण, संवेदीकरण एवं जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इस क्रम में विकासखंड के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नोडल अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का संचालन नीलम सिंह एवं प्रियंका राय द्वारा किया गया, जिन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मीना मंच की भूमिका और उसके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी।