थाना भरतकूप पुलिस टीम ने ट्रक चोरी करने के 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप मनोज कुमार के मार्गदर्शन में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों को चोरी का एक अदद ट्रक न0 UP54BT5035, 01 अदद चोरी में प्रयोग होने वाली बोलेरो गाड़ी, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर,02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,03 अदद मोबाइल फोन , 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट बरामद के साथ गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.09.2025 को वादी विशाल सिंह पुत्र देवनाथ सिह निवासी मुंशीपुर जनपद मऊ उ0प्र0 द्वारा थाना भरतकूप में सूचना दिया गया कि उनकी गाडी सं0 UP54BT5035 ट्रक गोबरिया रोड थाना भरतकूप में सड़क के किनारे खडा था जो कि दिनांक 26/27.09.2025 की रात्रि को चोरी हो गया, सभी सम्भांवित स्थानों पर पता किया किन्तू पता नही चला। इस सूचना पर थाना भरतकूप मु0अ0सं0 167/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को निर्देशित किया गया था। दिनांक 01.10.2025 को अपराध निरीक्षक भरतकूप अभयराज सिंह मय हमराह उ0नि0 बलवन्त यादव ,उ0नि0 अतीन्द्र सिंह, का0 प्रवीण पाण्डेय, का0 शुभम , का0 रणवीर सिंह के मय प्राईवेट वाहन से देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था,तलाश वांछित वारण्टी व मु0अ0सं0- 167/25 धारा 303(2) B.N.S से सम्बन्धित माल मुल्जिम के सुरागरसी पतारसी हेतु भरतकूप तिराहे से बांदा की तरफ जा रहे थे कि मुखबिर खास ने गाडी रोकवाकर बताया कि साहब आप जिस चोरी के ट्रक की तलाश कर रहे है उस ट्रक को उसी के ट्रक के ड्राईवर राजबली उर्फ पिन्टू पुत्र देवराज पाल निवासी गडरियन पुरवा रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया है और वह अपने साथियों के साथ चोरी के ट्रक के साथ मड़फा मंदिर के आगे सुनसान सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी के साथ खड़ा है यदि जल्दी किया जाये तो आपके मुकदमे का ट्रक बरामद हो सकता है ।इस सूचना पर विश्वास करके थाना भरतकूप मुखबिर के उसके बताये स्थान की ओर चल दिये ।मुखबिर ने मड़फा मंदिर से आगे गाड़ी रुकवाकर ईशारा कर बताया कि साहब सामने जो सफेद रंग के बोलेरो गाड़ी तथा उसके आगे सफेद रंग का इंजन व बादामी रंग की बाडी सहित ट्रक खड़ा है ,वही आपके मुकदमे मे चोरी गया ट्रक है। और मुखबिर चला गया । भरतकूप पुलिस छिपते छिपाते पैदल पैदल खड़ी बोलेरो गाड़ी व ट्रक के पास पहुंची जैसे ही ट्रक का ड्राईवर साईड का दरवाजा खोला तभी अचानक दूसरी साईड का गेट खोलकर एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसका पीछा किय़ा गया लेकिन अंधेरे होने के कारण पकड मे नही आ सका तथा एक व्यक्ति को ट्रक से एवं बोलेरो मे बैठे दो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया ।तीनों व्यक्ति को वही पास मे खड़ा करके नाम व पता पूछा गया तो 1. राजबली उर्फ पिन्टू पाल पुत्र देवराज पाल नि0 ग्राम गड़रीयन पुरवा मजरा रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप उम्र 33 वर्ष बताया ।जिसकी जामा तलाशी एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोबाईल एण्ड्राइड कंपनी पोको रंग आसमानी बरामद हुआ व दाहिने हाथ मे संदिग्ध बरामद ट्रक/ट्रेलर की चाभी पकड़ा हुआ बरामद हुआ। तमंचा को रखने का वैध लाईसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा मौके से बरामद टेलर/ट्रक के बारे मे पूछा तो बताया कि साहब मै इस ट्रक का ड्राइबर हूँ । और तीन महिने से मै इस ट्रक को चला रहा हूँ । साहब इस ट्रक/टेलर को मैने अपने साथी जो मौके पर पडे है तथा इनमे से जो एक भाग गया जिसका नाम शक्ति द्विवेदी पुत्र योगेन्द्र निवासी रोली कल्याणपुर के साथ मिलकर दिनांक 26.09.25 को रात्रि मे लगभग 11.30 बजे सेमरिया मोड चोरी कर ले गये थे।मेरे साथी धर्मेन्द्र उर्फ छुट्टन पुत्र रामनिहोर गुप्ता नि0 रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप व अभिलाष पटेल पुत्र बच्चू पटेल नि0 रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप इसी पकड़े गये बोलेरो गाड़ी MP19ZK0980 से तथा मै व शक्ति द्विवेदी चोरी किये हुये ट्रक/ट्रेलर को बेचने के ईरादे से ले गये थे लेकिन जैसे ही हम लोग इस ट्रक को लेकर नोयडा बार्डर पहुंचे हम लोगों के पास ट्रक की व बोलेरों के कागजात नही थे और वहां नो एण्ट्री लगी थी फिर हम वहाँ से उसी रास्ते से वापस चल दिये।रास्ते मे हम लोग इसी ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट डालकर चल रहे थे। हम लोगों को डर था कही मालिक ने हमारी रिपोर्ट न कर दी हो जिससे हम चेकिंग मे पकड़े जाये ।साहब जो सामने नंबर प्लेट लगा है वह फर्जी है इसके असली नंबर प्लेट गाडी के अंदर है । साहब मेरे साथी धर्मेन्द्र उर्फ छुट्टन ने बताया था कि ट्रक को सतना मध्य प्रदेश लेकर चलते है ,वही किसी को बेच देंगे । पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर बरामद ट्रेलर/ट्रक के केबिन से एक नंबर प्लेट मिला जिस पर नं0 UP54BT5035 लिखा है जिसे ई- चालान एप पर डालकर देखा गया जिससे बरामद ट्रक RMS कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड मुंसीपुर मऊ लिखा है जिसका चेसिस नं0 MAT828048TAD05268 व इंजन नं0 32D95417646 अंकित है। थाना भरतकूप के मु0अ0सं0 167/25 धारा 303(2) BNS से संबंधित है। अभि0 राजबली उर्फ पिन्टू से फर्जी नंबर प्लेट के बारे मे पूछा गया तो बताया कि हम चारों लोग ने पकड़े जाने के डर से इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दिये थे । पकडे गये 2. व्यक्ति से नाम व पता पूछते हुये जामा तलाशी की तो दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ छुट्टन पुत्र रामनिहोर गुप्ता निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप बताया।जिसकी जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल कम्पनी वीवो रंग आसमानी बरामद हुआ मोबाईल बंद था ,मोबाईल के बारे मे पूछा गया तो अपना होना बताया। बरामद बोलेरों नं0 MP19ZK0980 के बारे मे पूछा तो बताया कि साहब मै और अभिलाष उर्फ पुच्ची पुत्र मतगंजन नि0 रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप अपने साथी राजबली उर्फ पिन्टू व शक्ति द्विवेदी के साथ मिलकर इस ट्रक को चोरी कर बेचने के लिये नोयडा ले गये थे लेकिन कोई कागजात न होने व नो ईन्ट्री लगे होने के कारण हम लोग वापस इसी ट्रक को लेकर सतना मध्य प्रदेश जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। बोलेरों गाड़ी अपनी है लेकिन कागजाद दिखाने से कासिर रहा ।बोलेरो गाड़ी को धारा 207 MV ACT मे ई चालान एप से सीज किया गया । पकड़े गये तीसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम 3. अभिलाष उर्फ पुच्ची पुत्र मतगंजन पटेल नि0 रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप बताया । जिसकी जामा तलाशी से एन्ड्राइड मोबाईल फोन कंपनी रेडमी रंग काला जो पीछे भाग टूटा हुआ बरामद हुआ।बरामद मोबाईल के बारे मे पूछा गया तो बताया कि मेरा स्वयं का मोबाइल है।पूछने पर बताया कि हम चारों लोग दिनांक 26.09.25 को इसी ट्रक की चोरी करके नोयडा ले गये थे।ट्रक के कागजात न होने व नो ईन्ट्री लगे होने के कारण वापस आकर सतना मध्य प्रदेश जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया ।पकड़े गये अभि0 राजबली उर्फ पिन्टू के पुनः तलाशी की गयी तो पीछे के जेब से एक अदद मोबाईल एण्ड्राइड कंपनी पोको रंग आसमानी बरामद हुआ। जो स्वयं का होना बताया। बरामद तमंचे को एक सफेद कपडे मे रखकर व दो अदद जिंदा कारतूस एक साथ रखकर सील सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया।अभि0 गणों को उसके जुर्म धारा 3(5)/303(2)/317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) B.N.S व 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराये हुये समय सुबह करीब 02.40 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तारी का समय ,दिनांक,स्थान समय सुबह 2.40 बजे, 01.10.2025, मड़फा मंदिर के पास गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. राजबली उर्फ पिन्टू पाल पुत्र देवराज पाल नि0 ग्राम गड़रीयन पुरवा मजरा रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप 2. धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ छुट्टन पुत्र रामनिहोर गुप्ता निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट 3. अभिलाष उर्फ पुच्ची पुत्र मतगंजन पटेल नि0 रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट पकडें गये अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास 1. राजबली उर्फ पिन्टू पाल पुत्र देवराज पाल नि0 ग्राम गड़रीयन पुरवा मजरा रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप (i) मु0अ0स0 155/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट (ii)मु0अ0स0 167/25 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) B.N.S व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट 2. धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ छुट्टन पुत्र रामनिहोर गुप्ता निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट (i) मु0अ0स0 153/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट (ii)मु0अ0स0 167/25 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) B.N.S व 3/25 आर्म्स एक्ट थीना भरतकूप जनपद चित्रकूट 3. अभिलाष उर्फ पुच्ची पुत्र मतगंजन पटेल नि0 रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट (i) मु0अ0स0 235/24 धारा 281,135 बी,106(1) बीएनएस थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट (ii)मु0अ0स0 167/25 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) B.N.S व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट बरामदगी- 1. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3. एक अदद ट्रक न0 UP54BT5035 , 4. 01 बोलेरो गाड़ी, 5. 03 अदद मोबाइल फोन 6. 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट गिरफ्तार करने वाली टीम 1.निरीक्षक अभयराज सिंह 2. उ0नि0 बलवन्त यादव , 3.उ0नि0 अतीन्द्र सिंह, 4. आरक्षी प्रवीण पाण्डेय5. आरक्षी शुभम 6. आरक्षी रणवीर सिंह