जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विकासखंड मानिकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास/विद्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक  द्वारा विकासखंड मानिकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास/विद्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक  द्वारा विकासखंड मानिकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास/विद्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा विकासखंड मानिकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास/विद्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एस्टॉनोलॉजी/एस्ट्रोलॉजी कक्ष का अवलोकन किया गया, जहां यह पाया गया कि उक्त कक्ष को स्टोर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कक्ष को शीघ्र खाली कराकर निर्धारित उद्देश्य के अनुरूप संचालित कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापिका से छात्राओं की संख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। प्रधानाध्यापिका ने अवगत कराया कि छात्रावास की स्वीकृत क्षमता 100 छात्राओं की है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में 95 छात्राएं आवासित हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कक्ष संख्या 6 एवं कक्ष संख्या 8 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से उनके ग्राम पंचायत, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था तथा छात्रावास में किसी प्रकार की समस्या के संबंध में संवाद किया। छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें भोजन एवं अन्य सुविधाएं संतोषजनक रूप से प्राप्त हो रही हैं तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। स्पेस लैब एवं खेल गतिविधियों के संबंध में पूछे जाने पर छात्राओं ने बताया कि नियमित रूप से शैक्षणिक एवं खेलकूद से संबंधित गतिविधियां कराई जाती हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 8 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से पाठ्यक्रम एवं अध्यापन कार्य के संबंध में जानकारी ली, जिस पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि सभी विषयों का विधिवत अध्ययन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा छात्रावास के कॉमन हॉल एवं छात्राओं के आवासीय कमरों का भी निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत मानिकपुर से समन्वय स्थापित करते हुए अनटाइड फंड से छात्रावास परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाए, जिससे जलभराव की समस्या न हो। साथ ही, समुचित जल निकासी हेतु ड्रेनेज निर्माण भी सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।