जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन रिट्रोफिटिंग पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में दिनांक 19 12 2025 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन रिट्रोफिटिंग पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के द्वारा अवगत कराया गया कि चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना की कुल लागत 959 .75 करोड़ है, जिसका कार्य फर्म एलएनटी के द्वारा कराया जा रहा है। योजना में कुल 286 राजस्व ग्रामों को लाभान्वित किया जाना है जिसके सापेक्ष 162 ग्रामों में नियमित जला पूर्ति प्रारंभ हो गई है । योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान कुल 304 किलोमीटर मार्गों को क्षतिग्रस्त किया है जिसके सापेक्ष 221 किलोमीटर सड़क मार्गों के पुनर्स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है। रैपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना की कुल लागत 303.32 करोड़ है, जिसका कार्य फर्म जी. वी. पी. आर. हैदराबाद के द्वारा कराया जा रहा है। योजना में कुल 71 राजस्व ग्रामों को लाभान्वित किया जाना है जिसके सापेक्ष 57 ग्रामों में नियमित जला पूर्ति प्रारंभ हो गई है। योजना में पाइप लाइन बिछाने के दौरान 92 किलोमीटर सड़को को क्षतिग्रस्त किया गया है जिसके सापेक्ष 75 किलोमीटर सड़क मार्गों के पुनर्स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है। सिलौटा मुस्तकिल ग्राम समूह पेयजल योजना की कुल लागत 213.59 करोड़ है, जिसका कार्य फर्म एलएनटी के द्वारा कराया जा रहा है। योजना में कुल 59 राजस्व ग्रामों को लाभान्वित किया जाना है जिसके सापेक्ष 59 ग्रामों में नियमित जला पूर्ति प्रारंभ हो गई है। योजना में पाइप लाइन बिछाने के दौरान 59 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क किया गया है जिसके सापेक्ष 57 किलोमीटर सड़क के पुनर्स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है। रेट्रो फिटिंग का पुनर्गठन पेयजल योजनाओं के कार्य विभिन्न फ़र्मो के माध्यम से कराए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत कुल 45 योजनाओं माध्यम से 64 ग्रामों में कार्य प्रगति पर हैं। योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की कुल लागत लगभग 116.17 करोड़ है, योजनान्तर्गत कुल 64 ग्रामों के सापेक्ष 50 ग्रामों में नियमित जलापूर्ति एवं 43 ग्रामों में रोड रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नानुसार निर्देश दिए गए- 1. समस्त योजनाओं के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त रोड रेस्टोरेशन के कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । 2. समस्त निर्माणाधीन एवं रेट्रोफिटिंग / पुनर्गठन पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने के लिए फर्म द्वारा माइक्रो प्लान प्रस्तुत किया जाए और उसी के आधार पर योजना के समस्त कार्यों ( ओ एच टी, सी डबल्यू आर, इंटेकवेल, डबल्यू टी पी, पाइप लाइन, गृहसंयोजन एवं रोड रेस्टोरेशन )को पूर्ण कराया जाए। 3. योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क मार्गों को पाइपलाइन बिछाने के दौरान यदि क्षतिग्रस्त किया गया है तो उसको मानक के अनुरूप मरम्मत कर दिया जाए। 4. लोक निर्माण विभाग के द्वारा मऊ ग्राम समूह पेयजल योजना एवं रैपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त की गई जल जीवन मिशन की पाइप लाइनों को अभिलंब मरम्मत कराया जाए अथवा उक्त के संबंध में जल निगम ग्रामीण को धनराशि उपलब्ध कराई जाए। 5. नीति आयोग टीम के द्वारा नादिन कुर्मियां ग्राम में भ्रमण के दौरान पाया गया कि ओवरहेड टैंक से नियमित जला आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि अभिलंब अधूरे कार्यों को पूर्ण कराकर नियमित जलापूर्ति प्रारंभ कराई जाए। 6. योजनान्तर्गत आई जी आर एस ग्रीवांस, जनप्रतिनिधियो एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक एवं निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारित कराया जाए । 7. चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत खैरी, हिनौता माफी, गौरी माफी cwr पर एवं रायपुर ग्राम समुद्र पेयजल योजना के अंतर्गत गढ़ी कला एवं paata cwr पर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति प्राप्त नहीं हो रही है, इसके संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राजापुर एवं चित्रकूट को निर्देशित किया गया कि समस्त लोकेशंस पर आवश्यक विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराया जाए। 8. चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना एवं रैपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत रेलवे, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए पाइपलाइन बिछाने में आ रहे अवरोधों को निराकरण करते हुए कार्य पूर्ण कराया जाए। 9. जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सापेक्ष पुनर्स्थापित की गई सड़क मार्गों का सत्यापन नोडल ऑफिसर के माध्यम से समस्त ग्रामों में पूर्ण कराया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ) स्वप्निल यादव, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण आशीष कुमार भारती, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण विद्युत यांत्रिक सुमित कुमार सहित कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।